Friday 7 July 2023

बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज ने आंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥

 बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज नेआंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥


बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज ने
आंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥

हामली बारी मे एक तस्वीर दिखाई दे रही है।एक 4X5 की तस्वीर में दूसरी तस्वीर दिखाई दे रही है इससे ज़्यादा मे आपको क्या कला बताऊ हमारे राजस्थान की।

जितनी कला इस तस्वीर में दिखाई दे रही हैं उतनी ही कला फ़ोटोग्राफ़र ने भी दिखाई है तब जाकर ये तस्वीर ऊबरकर आई है।घर के अंदर के काम कैज ओर बाहर के कामकाज को को एक साथ देखिये मित्रों 😊😊

काये होयेड़े ने नींद आयगी मित्रों पोस्ट करनी ही 8 बजे पर कैप्शन लिखते लिखते ने नींद आयगी अर अब जागो तो 11बजने वाली थी।सोचा लेट ही सही पोस्ट कर ही दू अब जाग गो हूँ तो।
थे लोग इंतज़ार करता वो’ला की नई पोस्ट कणेक आई।जागता वो अर कैप्शन पूरो पढ लो तो कमेंट करता जाईजो ठा तो पड़े किताक मोड़ा हूवो थे।

#thardesertphotography #art #artist #rajasthan #barmer #jodhpur #rajasthandiaries #rajasthantourism #incredibleindia




No comments:

Post a Comment

इंद्रधनुष के बारे में

 हमारे गांव का इंद्रधनुष 🌈🌈✨ ये है मेरा छोटा सा गाँव ओर गाँव का सुंदर तालाब। ओरण मे इन्द्र धनुष के नीचे ऊंचाले भरते काले हिरण देखकर लगता ह...