Wednesday 5 July 2023

पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री

 पिछले पांच सात सालो से प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहा हूँ इस झोपड़ी में टंगे इस पुराने रेडियो से।कई बार लगा कि मेरे भी प्रधानमंत्री आवास आयेगा।प्रधानमंत्री जी इतना कुछ कर रहे हैं देश के लिए।मोदीजी का फैन होने के नाते ना सही पर गरीब होने के नाते मुझे भी उम्मीद थी की एक पक्की छत तो नसीब होगी ही।पर प्रधानमंत्री को कौन बताये कि खैला तो गाँव के सरपंच ओर ग्राम सेवक कर रहे हैं ।

पर जब गाँव में प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट आयी तो उसमे नाम थे दो नम्बरियों के,बंगले वालों के,मोटे मोटे जागीरदारों के ओर कारो वालों के।

गरीब के चार आंसू ढलक आये साहब जब उसे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास पास कराने के लिए गाँव सरपंच ने दस दस हज़ार रूपये लिए है।क्योंकि उसकी भी मज़बूरी है सरपंच के चुनाव के टैम उसने 40 लाख की दारू जो पिलाई थी।तो उसे भी वे चालीस लाख पासा बैठा करना है।

अब इण आकाशवाणी सू तो म्हारो दर्द प्रधानमंत्री जी तक पहुँचे नही ओर मोबाइल मे ट्विटर मनै चलाणो आवे कोनी।


मित्रों हर गाँव मे यही हालात है ज़रूरत मंद रे पाड़े प्रधानमंत्री आवास पास करावण ने दस हज़ार रिपया है कोनी पण स्कोर्पियो मे घूमण आला अर अनैतिक कार्य सू रिपया कमायोड़ा इण ग़रीबों रे आडा आ जावे।अर बे सरपंच भी दस हज़ार मे इण गरीबो रो हक खा जावे। बाकि वास्तव मे तो मकान इण गरीबो रे ही आणो चाहिजे।पण कूण केवणियो तार हजार ग्राम सेवक खावे तो दो हजार पंचायत सहायक भी ले पड़े। गरीब गने देवण ने सब आशीष है कि फलोणजी सरपंच हा जणा म्हारे मकान बणायो।पण सरपंचों ने तो चालीस लाख बैठा करणा है।


तो हूणो सरपंच ग़रीबों रो हक खायो नी तो पीढ़ियाँ रूल जावेला ए चालीस लाख कोई सड़क,सार्वजनिक बाथरूम या नरेगा मे भी पूरा कर लिजो पण टपकते झोपड़ों वालो ने तो एक प्रधानमंत्री आवास देराय दो।


क्या हर पंचायत में यही हाल है?


ओर पिंजड़ियो तो आप रो भी पड़ण आलो रे हिरपंचो।चालीस लाख बैठा करणा ज़रूरी थोड़ी है गाँव रा हिरपंच बाजगा ।थोरी हूंस पूरी वेगी थोड़ी सेवा कर लो ।मित्रों एक विडियो भी है इनका रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हुए का आप लोग ये बात मोदीजी तक पहुँचा दो कोई।

#thardesertphotography #rajasthan #pmaawasyojana #rural #photography #village #sarpanch


#curruption

No comments:

Post a Comment

इंद्रधनुष के बारे में

 हमारे गांव का इंद्रधनुष 🌈🌈✨ ये है मेरा छोटा सा गाँव ओर गाँव का सुंदर तालाब। ओरण मे इन्द्र धनुष के नीचे ऊंचाले भरते काले हिरण देखकर लगता ह...