Monday 10 July 2023

इंद्रधनुष के बारे में

 हमारे गांव का इंद्रधनुष 🌈🌈✨


ये है मेरा छोटा सा गाँव ओर गाँव का सुंदर तालाब।

ओरण मे इन्द्र धनुष के नीचे ऊंचाले भरते काले हिरण देखकर लगता है 

मेरा गाँव कुलू मनाली से कम नहीं है।जोधपुर से मात्र 40km दूर इकोटूरिज्म का हब बन रहा 

धवा डोली वाइल्डलाइफ़ क्षेत्र का मेलबा गाँव प्राकृतिक धरोहर ओर सुंदर नजारो को समेटे है।

जो भी टूरिस्ट यहा आता है वन्यजीवों के साथ मानव जीवन को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है ।


#thardesertphotography #dhawa #nature #drone #sunset #village #ecotourism #rajasthan #tourism #touristattraction




Friday 7 July 2023

Head Coach Curtis Olago has named the 28 man Chipu squad that will play out of Pool B against Hong Kong China, Samoa and Spain when the World Rugby U20 Trophy is held in Nairobi from 15th to 30th July at the Nyayo National Stadium.

H

ead Coach Curtis Olago has named the 28 man Chipu squad that will play out of Pool B against Hong Kong China, Samoa and Spain when the World Rugby U20 Trophy is held in Nairobi from 15th to 30th July at the Nyayo National Stadium.


Head Coach Curtis Olago has named the 28 man Chipu squad that will play out of Pool B against Hong Kong China, Samoa and Spain when the World Rugby U20 Trophy is held in Nairobi from 15th to 30th July at the Nyayo National Stadium.


The Kenya U20 squad to the World Rugby U20 Trophy in Nairobi from 15th to 30th July 2023:


Raymond Chacha (Strathmore Leos), Brian Makaya (Mean Machine), Vincent Ochieng (Kenya Harlequin), George Otieno (Shamas), Mike Oduor (Daystar Falcons), Michael Wamalwa (KCB), Jeremy Odhiambo (Catholic Monks), Geylord Ngasi (Daystar Falcons), Wickliffe Otieno (Daystar Falcons), Victor Odhiambo(Strathmore Leos), Andycole Omolo (Masinde Muliro), Dennis Kisingú ( Strathmore Leos), Nathan Tsindoli (Daystar Falcons), Laban Kipsang (Kenya Harlequin), Jacktone Omondi (Kabras Sugar), James Tsinalo Asanga (Menengai Oilers), Iddo Kuto (Kenya Harlequin), Stanslaus Shikoli (Strathmore Leos), Spencer Davis (Bryanston School, England), James Olela (Kabras Sugar), Brian Mwendwa (Strathmore Leos), Faran JUma (Kenya Harlequin), Zephenes Obwanga (Catholic Monks), Felix Chacha (Mwamba), Eddy Wambugu (Daystar Falcons), Raphael Wanga (Strathmore Leos), Patrick Wainaina (Kenya Harlequin), Alvin Kalori (Kisumu)


MANAGEMENT: Curtis Aluoch (Head Coach), Richmond Barasa (Assistant Coach), Benjamin Ojema ( Assistant Coach), William Motto (Assistant Coach), Peter Mutai (Team Manager), Samuel Ochieng ( Physio)


📷 Courtesy: Kenya Rugby

#juniortrophy

बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज ने आंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥

 बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज नेआंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥


बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज ने
आंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥

हामली बारी मे एक तस्वीर दिखाई दे रही है।एक 4X5 की तस्वीर में दूसरी तस्वीर दिखाई दे रही है इससे ज़्यादा मे आपको क्या कला बताऊ हमारे राजस्थान की।

जितनी कला इस तस्वीर में दिखाई दे रही हैं उतनी ही कला फ़ोटोग्राफ़र ने भी दिखाई है तब जाकर ये तस्वीर ऊबरकर आई है।घर के अंदर के काम कैज ओर बाहर के कामकाज को को एक साथ देखिये मित्रों 😊😊

काये होयेड़े ने नींद आयगी मित्रों पोस्ट करनी ही 8 बजे पर कैप्शन लिखते लिखते ने नींद आयगी अर अब जागो तो 11बजने वाली थी।सोचा लेट ही सही पोस्ट कर ही दू अब जाग गो हूँ तो।
थे लोग इंतज़ार करता वो’ला की नई पोस्ट कणेक आई।जागता वो अर कैप्शन पूरो पढ लो तो कमेंट करता जाईजो ठा तो पड़े किताक मोड़ा हूवो थे।

#thardesertphotography #art #artist #rajasthan #barmer #jodhpur #rajasthandiaries #rajasthantourism #incredibleindia




Thursday 6 July 2023

खेतो मे किसान

 

हलोतिये रो टैम है भाया अर खेतां मे किसान मोटा मोटा डीआई अर आधुनिक सीडल लियोड़ा अर एकला ही उमरा करे है।

हलोतिये रो टैम है भाया अर खेतां मे किसान मोटा मोटा डीआई अर आधुनिक सीडल लियोड़ा अर एकला ही उमरा करे है।


चार दिन पहला एक घटना सुणी कोई मोटियार रात मे एकलो तवी काठतो अर नींद री झपकी आणे सू हागे ही ट्रैक्टर रे टायर नीचे आयगो।केवणिया केवे कि आगे खेजड़ी में टक्कर ने ट्रैक्टर रूक गो अर टायर पूरी रात उणरे माते ही घूमियो।


जे कोई उणरे साथे होवतो तो ओ शायद वो किसान बच सकतो हो।संसाधन कम हा जणा एक एक कल्टी माते चार चार जणा बैठ ने बीज बावता,मतलब भाई ने भाई री ज़रूरत पड़ती ही।


साधन हा कोनी जणा काका भतीजा भातो लेने आवता।अर खेत नी बिजिजतो जेड़े उठे ही हथाई करता।दो घड़ी मोटो भाई चलावतो तो चार घड़ी छोटकियो चलावतो।


कोई हरिको बीज बोवण में होशियार होवतो तो कोई ट्रेक्टर चलावण मे।हमे तो हेडे हेडे पड़िया है।क्योंकि भाई भाई रे उमरा कोनी करे।या भाई कनु करावे कोनी।


जमानो जातो रियो साथिड़ो पगरघे रा पाँवड़ा भर ने खेत न्यारा करता हा अर बलदो सू जात हिलमिल ने खाता हा।अब तो इंच इंच माते मूडा रोपे है।


तरक़्क़ी अणूती कर ली पण अहंकार में रिश्ता ऐड़ा भूला है कि रात मे खेत जोतते रे लारे कोई भाई भतीज चाय लेने कोनी आ सके।











हेत प्रेम सू रेओ भाईड़ा घर घर मशीनों सू आधुनिकता आ सके पण अकेलापन मानव के लिए चोखो कोनी।


#thardesertphotography #farmer #kisan #agriculture #love #brotherhood #jat #patel #baisa #bishnoi #choudhary ab

Wednesday 5 July 2023

ककड़ी से मेरा गहरा नाता है हम मुसीबत में ये मेरा छाता है

 ककड़ी से मेरा गहरा नाता है 

हम मुसीबत में ये मेरा छाता है


कंकेड़ी से मेरा गहरा नाता है 
हर मुसीबत में ये मेरा छाता है 
जब जब मेरे पर संकट आता है 
इसमे जन्मा भगवान मुझे बचाता है 
अर वो समुदाय बिश्नोई कहलाता है ।

मित्रों पिछले साल हमने एक वाट्सप ग्रुप बनाया था “1 Rupee/day For wildlife” वर्तमान में इस ग्रुप मे 500 सदस्य हैं।इस ग्रुप का उद्देश्य सम्पूर्ण थार की वाइल्डलाइफ़ को बचाने के लिए संसाधन जुटाना है।ओर बहुत ख़ुशी की बात है मित्रों की हमने पाकिस्तान के बार्डर से लेकर मेरे गाँव तक कई रेस्क्यू के लिए तुरंत गाड़ी करके घायल जानवरो को वन विभाग तक पहुँचाया है।कई बार मै किसी ज़रूरी काम मे होता हूँ तब भी काल बजती रहती हैं।साथ ही साथ पानी की व्यवस्था करने व वन्यजीवों के लिए पेट्रोलिंग करने में भी हमारे ग्रुप ने अहम भूमिका निभाई है।एक तरह से हमने सम्पूर्ण रेगिस्तान में वन्यजीवों के लिए प्रहरी खड़े कर दिए हैं।बहुत से मार्मिक अनुभव रहे हैं मित्रों।चलती बस के स्लीपर से कोई हिरण को घायल देखता है ओर मुझे काल कर लेता है वो हिरण वनविभाग तक पहुँच जाता है।जब वनविभाग को काल लगाया जाता है तो उनको समझ नहीं आता है कि आप जोधपुर से बोल रहे हो हिरण बाड़मेर में घायल है ये माजरा क्या है ।ऐसे कई अनुभव कभी साझा करूँगा मित्रों।तो मित्रों अब हमे ओर मज़बूती से वन्यजीवों के लिए खड़े होने की ज़रूरत है ।आप सभी से मेरा अनुरोध है मित्रों जहां भी घायल वन्यजीवों को देखे सा मृत भी देखे तब भी फोटो लेकर आप मुझे भेजे।जितना हो सके फोटो GPS CAMERA App से लें ताकि उस पर समय ओर लोकेशन की जानकारी हो।हमे एक वृहद् डाटा बेस बनाना है जो सिध्द कर सके कि थार की वाइल्डलाइफ़ ख़त्म हो रही था तब यहाँ के कुछ युवा वनविभाग को जगाने के लिए कितने तड़प रहे थे।विडियो बनाकर भेजे मित्रों सबकी सूचना वनविभाग में दर्ज कराई जायेगी।
सोशल मीडिया का सदुपयोग करके हम बहुत कुछ कर सकते हैं थार के वन्यजीवों के लिए आइये मिलकर कुछ अच्छा करते हैं ।
जो युवा वाक़ई रूचि रखते हो वो हमारी स्टोरी मे डाले गए लिंक या Bio मे दिये लिंक से हमारे वाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते है।


पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री

 पिछले पांच सात सालो से प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहा हूँ इस झोपड़ी में टंगे इस पुराने रेडियो से।कई बार लगा कि मेरे भी प्रधानमंत्री आवास आयेगा।प्रधानमंत्री जी इतना कुछ कर रहे हैं देश के लिए।मोदीजी का फैन होने के नाते ना सही पर गरीब होने के नाते मुझे भी उम्मीद थी की एक पक्की छत तो नसीब होगी ही।पर प्रधानमंत्री को कौन बताये कि खैला तो गाँव के सरपंच ओर ग्राम सेवक कर रहे हैं ।

पर जब गाँव में प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट आयी तो उसमे नाम थे दो नम्बरियों के,बंगले वालों के,मोटे मोटे जागीरदारों के ओर कारो वालों के।

गरीब के चार आंसू ढलक आये साहब जब उसे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास पास कराने के लिए गाँव सरपंच ने दस दस हज़ार रूपये लिए है।क्योंकि उसकी भी मज़बूरी है सरपंच के चुनाव के टैम उसने 40 लाख की दारू जो पिलाई थी।तो उसे भी वे चालीस लाख पासा बैठा करना है।

अब इण आकाशवाणी सू तो म्हारो दर्द प्रधानमंत्री जी तक पहुँचे नही ओर मोबाइल मे ट्विटर मनै चलाणो आवे कोनी।


मित्रों हर गाँव मे यही हालात है ज़रूरत मंद रे पाड़े प्रधानमंत्री आवास पास करावण ने दस हज़ार रिपया है कोनी पण स्कोर्पियो मे घूमण आला अर अनैतिक कार्य सू रिपया कमायोड़ा इण ग़रीबों रे आडा आ जावे।अर बे सरपंच भी दस हज़ार मे इण गरीबो रो हक खा जावे। बाकि वास्तव मे तो मकान इण गरीबो रे ही आणो चाहिजे।पण कूण केवणियो तार हजार ग्राम सेवक खावे तो दो हजार पंचायत सहायक भी ले पड़े। गरीब गने देवण ने सब आशीष है कि फलोणजी सरपंच हा जणा म्हारे मकान बणायो।पण सरपंचों ने तो चालीस लाख बैठा करणा है।


तो हूणो सरपंच ग़रीबों रो हक खायो नी तो पीढ़ियाँ रूल जावेला ए चालीस लाख कोई सड़क,सार्वजनिक बाथरूम या नरेगा मे भी पूरा कर लिजो पण टपकते झोपड़ों वालो ने तो एक प्रधानमंत्री आवास देराय दो।


क्या हर पंचायत में यही हाल है?


ओर पिंजड़ियो तो आप रो भी पड़ण आलो रे हिरपंचो।चालीस लाख बैठा करणा ज़रूरी थोड़ी है गाँव रा हिरपंच बाजगा ।थोरी हूंस पूरी वेगी थोड़ी सेवा कर लो ।मित्रों एक विडियो भी है इनका रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हुए का आप लोग ये बात मोदीजी तक पहुँचा दो कोई।

#thardesertphotography #rajasthan #pmaawasyojana #rural #photography #village #sarpanch


#curruption

एक गरीब आदमी की कहनी


 बाप और बेटे के रिश्तों पर आधारित यह बेहतरीन कहानी आपको लाजवाब कर देगी


 संघर्षों के बाढ़ में।


जज्बातों की तूफान समेटे।


अपने परिवार को संभाल रहा वो।


वह बाप ही है, हर मुश्किल को टाल रहा जो।


अपने हसरतों को तोड़ के।


अपने सपनों को छोड़ के।


खुद को कर्त्तव्यों में ढाल रहा वो।


वह बाप ही है, अपने बच्चों को पाल रहा जो।


अपनी खुशियों को त्याग के, मेहनत की आग से।


चूल्हे पर रखी चावल को उबाल रहा वो।


वह बाप ही है, अपने परिवार की खुशियों को सँवार रहा जो।



 नैतिक शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक कहानी

 ना जाने पिछले जन्म में कौन सा पाप किया था, जो ऐसे कंजूस मां-बाप के घर पैदा हो गया।” यह सोचते हुए कुंदन का मन दुःख और कुंठा से भर गया।


औरों के मां-बाप कैसे हैं, जो अपने औलाद की खुशी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं और एक मेरे मां-बाप है, जो हमेशा मेरी छोटी-छोटी ख्वाहिशों का गला घोंटते रहते हैं। मेरे लिए इनके पास कभी पैसा नहीं रहता, हर दम पैसे की तंगी का रोना रोते रहते हैं।





Sunday 2 July 2023

शेयर मार्केट कैसे सीखे।

 

ये 4 मुवी आपको शेयर मार्केट शिखा देग


NO..1.. बाजार..

NO..2.. द बिग बुल 

NO..3.. स्कैम 1992

NO..4.. द बिग शॉर्ट


Saturday 1 July 2023

भारत में शादी होने पर अब देगी सरकार 10 लाख रुपिया

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है की अगर कोई इंटरकास्ट शादी करेंगे तो उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे

इंद्रधनुष के बारे में

 हमारे गांव का इंद्रधनुष 🌈🌈✨ ये है मेरा छोटा सा गाँव ओर गाँव का सुंदर तालाब। ओरण मे इन्द्र धनुष के नीचे ऊंचाले भरते काले हिरण देखकर लगता ह...