हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं
Friday, 7 July 2023
बराली मे दरी बणीजे,काको सिखावे भतीज ने आंगणे मे बाजरी होईजे,सासु सिखावे बिनणी ने॥
Thursday, 6 July 2023
खेतो मे किसान
हलोतिये रो टैम है भाया अर खेतां मे किसान मोटा मोटा डीआई अर आधुनिक सीडल लियोड़ा अर एकला ही उमरा करे है।
चार दिन पहला एक घटना सुणी कोई मोटियार रात मे एकलो तवी काठतो अर नींद री झपकी आणे सू हागे ही ट्रैक्टर रे टायर नीचे आयगो।केवणिया केवे कि आगे खेजड़ी में टक्कर ने ट्रैक्टर रूक गो अर टायर पूरी रात उणरे माते ही घूमियो।
जे कोई उणरे साथे होवतो तो ओ शायद वो किसान बच सकतो हो।संसाधन कम हा जणा एक एक कल्टी माते चार चार जणा बैठ ने बीज बावता,मतलब भाई ने भाई री ज़रूरत पड़ती ही।
साधन हा कोनी जणा काका भतीजा भातो लेने आवता।अर खेत नी बिजिजतो जेड़े उठे ही हथाई करता।दो घड़ी मोटो भाई चलावतो तो चार घड़ी छोटकियो चलावतो।
कोई हरिको बीज बोवण में होशियार होवतो तो कोई ट्रेक्टर चलावण मे।हमे तो हेडे हेडे पड़िया है।क्योंकि भाई भाई रे उमरा कोनी करे।या भाई कनु करावे कोनी।
जमानो जातो रियो साथिड़ो पगरघे रा पाँवड़ा भर ने खेत न्यारा करता हा अर बलदो सू जात हिलमिल ने खाता हा।अब तो इंच इंच माते मूडा रोपे है।
तरक़्क़ी अणूती कर ली पण अहंकार में रिश्ता ऐड़ा भूला है कि रात मे खेत जोतते रे लारे कोई भाई भतीज चाय लेने कोनी आ सके।
![]() |
हेत प्रेम सू रेओ भाईड़ा घर घर मशीनों सू आधुनिकता आ सके पण अकेलापन मानव के लिए चोखो कोनी।
#thardesertphotography #farmer #kisan #agriculture #love #brotherhood #jat #patel #baisa #bishnoi #choudhary ab
Wednesday, 5 July 2023
ककड़ी से मेरा गहरा नाता है हम मुसीबत में ये मेरा छाता है
ककड़ी से मेरा गहरा नाता है
हम मुसीबत में ये मेरा छाता है
पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री
पिछले पांच सात सालो से प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहा हूँ इस झोपड़ी में टंगे इस पुराने रेडियो से।कई बार लगा कि मेरे भी प्रधानमंत्री आवास आयेगा।प्रधानमंत्री जी इतना कुछ कर रहे हैं देश के लिए।मोदीजी का फैन होने के नाते ना सही पर गरीब होने के नाते मुझे भी उम्मीद थी की एक पक्की छत तो नसीब होगी ही।पर प्रधानमंत्री को कौन बताये कि खैला तो गाँव के सरपंच ओर ग्राम सेवक कर रहे हैं ।
पर जब गाँव में प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट आयी तो उसमे नाम थे दो नम्बरियों के,बंगले वालों के,मोटे मोटे जागीरदारों के ओर कारो वालों के।
गरीब के चार आंसू ढलक आये साहब जब उसे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास पास कराने के लिए गाँव सरपंच ने दस दस हज़ार रूपये लिए है।क्योंकि उसकी भी मज़बूरी है सरपंच के चुनाव के टैम उसने 40 लाख की दारू जो पिलाई थी।तो उसे भी वे चालीस लाख पासा बैठा करना है।
अब इण आकाशवाणी सू तो म्हारो दर्द प्रधानमंत्री जी तक पहुँचे नही ओर मोबाइल मे ट्विटर मनै चलाणो आवे कोनी।
मित्रों हर गाँव मे यही हालात है ज़रूरत मंद रे पाड़े प्रधानमंत्री आवास पास करावण ने दस हज़ार रिपया है कोनी पण स्कोर्पियो मे घूमण आला अर अनैतिक कार्य सू रिपया कमायोड़ा इण ग़रीबों रे आडा आ जावे।अर बे सरपंच भी दस हज़ार मे इण गरीबो रो हक खा जावे। बाकि वास्तव मे तो मकान इण गरीबो रे ही आणो चाहिजे।पण कूण केवणियो तार हजार ग्राम सेवक खावे तो दो हजार पंचायत सहायक भी ले पड़े। गरीब गने देवण ने सब आशीष है कि फलोणजी सरपंच हा जणा म्हारे मकान बणायो।पण सरपंचों ने तो चालीस लाख बैठा करणा है।
तो हूणो सरपंच ग़रीबों रो हक खायो नी तो पीढ़ियाँ रूल जावेला ए चालीस लाख कोई सड़क,सार्वजनिक बाथरूम या नरेगा मे भी पूरा कर लिजो पण टपकते झोपड़ों वालो ने तो एक प्रधानमंत्री आवास देराय दो।
क्या हर पंचायत में यही हाल है?
ओर पिंजड़ियो तो आप रो भी पड़ण आलो रे हिरपंचो।चालीस लाख बैठा करणा ज़रूरी थोड़ी है गाँव रा हिरपंच बाजगा ।थोरी हूंस पूरी वेगी थोड़ी सेवा कर लो ।मित्रों एक विडियो भी है इनका रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हुए का आप लोग ये बात मोदीजी तक पहुँचा दो कोई।
#thardesertphotography #rajasthan #pmaawasyojana #rural #photography #village #sarpanch
#curruption
एक गरीब आदमी की कहनी
बाप और बेटे के रिश्तों पर आधारित यह बेहतरीन कहानी आपको लाजवाब कर देगी
संघर्षों के बाढ़ में।
जज्बातों की तूफान समेटे।
अपने परिवार को संभाल रहा वो।
वह बाप ही है, हर मुश्किल को टाल रहा जो।
अपने हसरतों को तोड़ के।
अपने सपनों को छोड़ के।
खुद को कर्त्तव्यों में ढाल रहा वो।
वह बाप ही है, अपने बच्चों को पाल रहा जो।
अपनी खुशियों को त्याग के, मेहनत की आग से।
चूल्हे पर रखी चावल को उबाल रहा वो।
वह बाप ही है, अपने परिवार की खुशियों को सँवार रहा जो।
नैतिक शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक कहानी
ना जाने पिछले जन्म में कौन सा पाप किया था, जो ऐसे कंजूस मां-बाप के घर पैदा हो गया।” यह सोचते हुए कुंदन का मन दुःख और कुंठा से भर गया।
औरों के मां-बाप कैसे हैं, जो अपने औलाद की खुशी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं और एक मेरे मां-बाप है, जो हमेशा मेरी छोटी-छोटी ख्वाहिशों का गला घोंटते रहते हैं। मेरे लिए इनके पास कभी पैसा नहीं रहता, हर दम पैसे की तंगी का रोना रोते रहते हैं।
Sunday, 2 July 2023
शेयर मार्केट कैसे सीखे।
ये 4 मुवी आपको शेयर मार्केट शिखा देग
NO..1.. बाजार..
NO..2.. द बिग बुल
NO..3.. स्कैम 1992
NO..4.. द बिग शॉर्ट
Saturday, 1 July 2023
भारत में शादी होने पर अब देगी सरकार 10 लाख रुपिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है की अगर कोई इंटरकास्ट शादी करेंगे तो उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे
इंद्रधनुष के बारे में
हमारे गांव का इंद्रधनुष 🌈🌈✨ ये है मेरा छोटा सा गाँव ओर गाँव का सुंदर तालाब। ओरण मे इन्द्र धनुष के नीचे ऊंचाले भरते काले हिरण देखकर लगता ह...
-
अपने कपड़े फटे ही सही लेकिन 1 अपनी ओलाद की हर खवाइस को पुरा करता है 2। मतलबी इस दुनिया मे बस पिता ही जो बेमतलभी प्य...
-
H ead Coach Curtis Olago has named the 28 man Chipu squad that will play out of Pool B against Hong Kong China, Samoa and Spain when the Wor...
-
आपकी अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है जो छुपा तो सकती है कभी बुझ नही सकती स्वस्थ रहे ।। खुस रहे ।। सुरक्षीत रहे ।।












